चुनावी रंजिश में परिवार पर जानलेवा हमला।
दबंगों ने परिवार के 3 लोगों को गोली मारी।
महिलाओं समेत 5 लोग गंभीर घायल हुए।
5 घायलों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर।
अमेठी: जनपद के जगदीशपुर क्षेत्र के सिंधियावां का मामला।
सिधियावा निवासी समीउल्ला बुधवार की शाम परिवार के साथ घर पर अफ्तारी के लिए बैठे थे,तभी गांव के ही दबंग किस्म के मोहम्मद सुहैल के परिवार के लोग 4 गाड़ियों से आ पहुँचे, सभी लाठी डंडा बंदूख से लैश थे।
दबंगों ने अफ्तारी कर रहे समीउल्ला के पुत्र मोहम्मद शानू 30 वर्ष,मोहम्मद हसीन खान 33 वर्ष,व कलीम उल्ला के 20 वर्षीय पुत्र को गोली मार दी,सन्नो पत्नी समीउल्ला और सलमान पुत्र नईम उल्ला बचाने दौड़े तो उनको भी लाठी डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया।
ग्रामीणों को आते देख दबंग भाग खड़े हुए।
मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।