हरचंदपुर रायबरेली।(आदर्श अवस्थी) थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब घर में खाना बनाते समय सिलेंडर अचानक लीक हो गया। जिसमे 3 लोग झुलस गए।
आपको बता दे कठवारा गांव निवासी सूर्य प्रताप विश्कर्मा की बेटी की कल बारात आनी थी जिसको लेकर सभी लोग तैयारी में जुटे थे आज सुबह अचानक घर मे खाना बनाते समय सिलेंडर अचानक से लीक हो गया सिलेंडर लीक होने की जानकारी मिलते ही लोगो मे हड़कंप मच गया आनन फानन में लोगो ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया जिसमे सुदीप पुत्र चंद्रभान कठवारा व सर्वेश पुत्र सूर्यप्रताप कठवारा व अमरनाथ पुत्र शिवमंगल जगतपुर गंभीर रूप से घायल भी हो गए। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुची 108 एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।