रिपोर्ट- वाजिद हुसैन
लंभुआ/सुलतानपुर
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन अन्तर्गत जनपद में संचालित कॉमन सर्विस का मंगलवार को स्थापना दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीएससी संचालकों द्वारा द्वारा यह दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल कलेक्शन सीएससी से लिये जाने का शुभारम्भ की घोषणा भी की गयी। मुख्य अभियंता बी के श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक सीएससी द्वारा केवल ग्रामीण उपभोक्ताओं का ही बिल जमा होता था, अब शहरी इलाकों के उपभोक्ता इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
इसी क्रम में मंगलवार को सम्पूर्ण भारत के महिला उद्द्यमियों का एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी ने देश के कोने कोने से आये महिला वीएलईयों को संबोधित कर उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही विभिन्न योजनाओं का सीएससी के साथ शुभारम्भ किया।
मौके पर सुल्तानपुर जनपद के विभिन्न सीएससी संचालकों द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री श्रमयोगी, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अन्तर्गत वर्ग विशेष के छात्रों का निःशुल्क पंजीकरण आदि जैसी सेवावों में स्थानीय लाभार्थियों को कैम्प लगाकर लाभ दिया गया।
जिला प्रबन्धक विनोद यादव ने बताया कि पिछले दस वर्षों से जनपद के सभी पंचायतों में सीएससी अपनी सेवावों से आम जनता को लाभान्वित करता आ रहा है।