मनीष अवस्थी
रायबरेली— 31 मई 2020_जनपद के परैया नमकसार नसीराबाद का रहने वाला एक युवक जो हरियाणा के गुड़गांव में ही कोरोना की सेंपलिंग की गई थी। सेंपलिंग के बाद वहां से भाग आया था। पुलिस को सूचना/ जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसे इलाज के लिए एल-1 रेयान इंटरनेशनल स्कूल क्वारंटाइन सेन्टर में शिफ्ट कराया गया है। जिनका इलाज जारी है। जनपद में अबतक एक मृत्यु, रिकवर्ड केस 58, पाजिटिव 73 मरीज में 14 एक्टिव मरीज अवशेष है। मरीजों का इलाज जारी है।