लगातार मिल रहे समर्थन ऊँचाहार विधानसभा से कांग्रेस की बनी फिजा

0
402

मनीष अवस्थी


समाज के सभी वर्गो के समर्थन ने कांग्रेस की बढ़ी उम्मीदें


ऊंचाहार (रायबरेली) कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने शनिवार को ऊंचाहार विधानसभा के रसूलपुर , बासी , परान , माधवपुर ,बरारा ,चरवाहार जियाक ,जलावन सिंह का पुरवा, ब्रज नगर जलालाबाद भरसना जोतियामऊ खलीलपुर
कुरोलीधमा पहेलिया नरेन्द्र पुर बिजलामऊ विकास खंड में दर्जनों स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क डोर टू डोर करके अपने लिए जनसमर्थन की अपील की है । इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का जगह जगह कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला पहनाकार स्वागत भी किया है ।
कांग्रेस उम्मीदवार ने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि रायबरेली को कांग्रेस ने सजाया है , रायबरेली की जनता अन्य पार्टियों के लिए मतदाता है किन्तु कांग्रेस के लिए ये परिवार के सदस्य है । उन्होंने जगतपुर की सभा में कहा कि ऊंचाहार क्षेत्र की जनता के सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और यह लड़ाई ऊंचाहार के मान सम्मान के लिए हैं ऊंचाहार बनाम सुल्तानपुर – प्रतापगढ़ की है क्षेत्र के विकास के लिए वह उम्मीदवार बनकर आए है । वही दूसरी ओर जगतपुर में हापीज रियाज अहमद के नेतृत्व में अल्पसंख्यक की बड़ी संख्या में बैठक का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की एवं चुनाव की रूप रेखा तैयार की गई । इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि रायबरेली ऊंचाहार विधानसभा की जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है । विगत दस सालों से 183 विधानसभा ऊंचाहर का विकास रुक गया है । इस विकास के रुके हुए पहिए को फिर से चलाना है तो कांग्रेस को फिर से जिताना होगा । अब ऊंचाहार की जनता जागरुक हो गई हैं वहीं वर्तमान विधायक पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि विधायक के पाप का घड़ा भर चुका है अब उनका विदाई का समय हो गया है श्री सिंह ने कहा मेरा संकल्प अंतिम व्यक्ति तक लाभ का अधिकार दिलाना ही उनका संकल्प है और हमें विश्वास है ऊँचाहार की जनता हमारे साथ हैं प्रत्याशी अतुल सिंह ने सबका आशीर्वाद लिया एवं प्रत्याशी का जगह जगह पर सभी जाति एवं धर्म के लोगों ने स्वागत किया
इस मौके पर प्रमुख रूप से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.