अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र में यूरिया की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर बछरावां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को सौंपा।
दिए गए ज्ञापन मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जिस समय किसानों को यूरिया की सबसे अधिक आवश्यकता है उसी समय यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी से किसानों की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कांग्रेस जिला महासचिव एवं बछरावां विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह व प्रदेश सचिव सुशील पासी की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा को सौंपते हुए कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं संबंधित विभाग को यूरिया की कालाबाजारी रोकने व यूरिया की भरपूर उपलब्धता की मांग की। जिससे किसानों की फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके। इस मौके पर अमर सिंह चौधरी,मो० उमर, कृपाशंकर शुक्ला, अमित पटेल, कृपाशंकर शर्मा, गिरिजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, दिग्विजय सिंह, प्रिंसू वैश्य,जैनुल आब्दीन, इरशाद आलम, दिनेश मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा, शकील गांधी, शानू खान, रामकिशोर मौर्य, गोविंद नारायण, नान्हू नेता, नीरज अवस्थी, सच्चिदानन्द त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा,शिवनायक सिंह,राजकरन,रामू पासी, गुड्डू, रईस आदि सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
फोटो-