अमेठी:जगदीशपुर 184 विधानसभा के ग्राम पूरे गौंहर, हसनपुर वा अशरफपुर में कांग्रेसी नेताओं ने लगाया चौपाल लगाकर राहुल गांधी जी को अमेठी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और सतीश त्रिपाठी की अगुवाई में चौपाल लगा कर कांग्रेस की निम्न बिन्दुओं को जनता के बीच रखकर जनता को जगरुक किया और बताया की 2019 में कांग्रेस सरकार बनने पर आम जनता और किसान को सीधे फायदा होने वाला है हर साल गरीबो को 7200 हजार सीधा उनके खाते में जमा होगा मनरेगा में रोजगार गारंटी अब 150 दिन का किसानों का कर्ज न चुका पाने पर जेल नही
किसानो के लिए अलग से बजट
GST को आसान करेंगे इस मौके पर कांग्रेसी नेता रेहान, वासिक खान, मुख्तार किदवई, सत्यम त्रिपाठी, अंकेश कनौजिया, सतीश त्रिपाठी, दीपक, मासूम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तहसील संवाददाता आदित्य बरनवाल की विशेष रिपोर्ट