मनीष अवस्थी
ऊंचाहार रायबरेली : – ऊँचाहार कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने आज विभिन्न ग्रामसभा एवं न्याय पंचायतों का तूफानी दौरा किया कांग्रेस प्रत्याशी ने कैथवल , जब्बारीपुर, खंदारी, काल्यानी कनकपुर, गुलाब का पुरवा, महिमापुर, रंम्भा का पुरवा , गंगैली , बाघ ग्राम सभा को संबोधित किया एवं घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । इसके बाद ऊँचाहार विधानसभा के झाम का पुरवा , जड़ाईया, कुसमी का पुरवा, रानीगंज, बछुवापुर इत्यादि गांव एवं ग्रामीण स्तर पर जनसभा को संबोधित किया डोर टू डोर प्रचार करके सभी से अपने पक्ष में वोट देने की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा जो किसान आज अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं रात भर जागकर छुट्टा जानवरों से अपनी फसलों की रखवाली कर रहा है उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा अतुल सिंह ने कहा कि आज हमारे देश में किसान नौजवान गरीब हर तबका के लोग परेशान हैं हमें संकल्प लेना चाहिए कि क्षेत्र मे वैसा विधायक हमें नहीं चाहिए जो सिर्फ अपने हित के लिए काम कर रहा है श्री सिंह कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा की जनता की समस्या एवं सेवा विकास कार्य हमारा मुख्य मुद्दा है आप सभी को बता देना चाहते हैं की यह लड़ाई आप और हमारे 183 विधानसभा क्षेत्र ऊँचाहार की मान सम्मान की लड़ाई है ऊंचाहार बनाम सुल्तानपुर प्रतापगढ़ की लड़ाई है वर्तमान सपा विधायक का क्षेत्र में बहुत विरोध है सपा को हराने के लिए सभी जनता जनार्दन हमारे साथ है इसलिए आप सभी लोग खुलकर हमारा समर्थन करें और हमें वोट करे हम ऊंचाहार विधानसभा को सजाने का कार्य करके दिखाएंगे । जानकारी के लिए बता दूं राजनैतिक पार्टी पैसों से डराने का प्रयास कतई ना करें ! ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र गांव की जनता सभी हमारे साथ एवं प्रियंका गांधी जी के साथ हैं आप सभी जनता जनार्दन से अपील हैं कि वोटो के ठेकेदारों के बहकावे मे बिल्कुल नहीं आएंगे ! लंबे समय से हम ऊंचाहार के लोगों को सेवा कर रहे हैं यहां का हर परिवार और गांव से हमारा सीधा नाता है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रयास से ऊंचाहार और पूरे जिले का तेजी से विकास हुआ है आने वाले दिनों में 183 विधानसभा ऊंचाहार का विकास और तेजी से होगा । गौरा व गदागज को जोड़कर वह नगर पंचायत का गठन करवाएंगे जिससे इस क्षेत्र को विकास क्षेत्र में पेयजल बिजली और सड़क वा हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी । इस अवसर पर अतुल सिंह का समस्त ग्राम सभाओं की जनता ने स्वागत किया एवं पूरा सहयोग करके अपना बहुमूल्य वोट देने का संकल्प लिया ! इस मौके पर सैकड़ों समर्थक एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।