रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
—-शरर्णाथियों को बंधाया ढांढस, योग करने की सलाह दी
मोहनलालगंज, लखनऊ। प्रशासन की पहल पर दो हजार शैया वाला आश्रय केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने मोहनलालगंज पहुँच कर बारीकियों को परखा और इस दौरान मौजूद सभी शरणार्थियों को ढांढस बंधाने के साथ योग करने की सलाह दी।
मोहनलालगंज के राधास्वामी सत्संग स्थल पर बने वैकल्पिक आश्रय केन्द्र की जांच करने पहुँचे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने पहुँच कर व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए लिए सबसे पहले बनायें गये कम्युनिटी किचिन में पहुँच कर सोशल डीस्टेंसींग के मानकों की जांच की। जहां लोगों के भोजन व्यवस्थाओ के लिए प्रतिदिन बनने वाले पन्द्रह हजार भोजन के पैकिंग की व्यवस्था देखी और संतोष व्यक्त किया। इसके बाद मंडलायुक्त ने आश्रय केन्द्र में मौजूद शरणार्थीयों का हाल चाल जानने पहुँचे। मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम के आश्रय केन्द्र पहुँचते ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौके पर पहुँचकर संयुक्त रूप से शरणार्थीओ का हाल चाल लेने के साथ व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वहीं मंडलायुक्त ने लाक डाउन समय काटने के लिए उन्हें ढांढस बंधाने के साथ समय को सदुप्रयोग योग के रूप में करने की नसीहत दी। साथ ही आश्रय केन्द्र में टीवी पर रामायण और महाभारत से स्वयंको निखारने की प्रेरणा देने की बातें कही। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शरणार्थियों से उनका हालचाल पूछा।इस मौके पर एसडीएम पल्लवी मिश्रा,सीओ संजीव कुमार,इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला मौजूद रहे।