(अमित मिश्रा)
(लखनऊ) मोहनलालगंज
आज मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर पर भाजयुमो का श्रद्धांजलि सभा के बाद स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें भाजपा युवा मोर्चा जिला लखनऊ के अध्यक्ष धीरेंद्र पांडे उर्फ धीरू की ओर से मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला की उपस्थिति में मोहनलालगंज ब्लॉक के शहीद स्मारक पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनके साथ विमान पर सवार अन्य 12 लोगों के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा के बाद ब्लॉक परिसर में स्वच्छता अभियान का भी कार्यक्रम चलाया गया तथा इस दौरान मंडल के पदाधिकारियों में मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता एवं सदस्यगण मौजूद रहे।