बछरावां रायबरेली। ( ऋषी मिश्रा) स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के सुदूर गांव रामपुर मजरे शेखपुर समोधा में स्थित इंडियन नेशनल रूलर स्कूल के छात्रों द्वारा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक 88.17% तक अंक लाकर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया गया, वही उक्त विद्यालय के हाई स्कूल छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
उक्त विद्यालय के छात्र जीतू पुत्र विनोद कुमार निवासी रघुनाथ खेड़ा के द्वारा जहां 600 में 529 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया गया, वही कुमारी आस्था मिश्रा पुत्री सर्वेश मिश्रा निवासी शेखपुर समोधा के द्वारा 600 में 511 अंक प्राप्त कर अर्जित कर द्वितीय स्थान हासिल किया गया। कुमारी दिव्यांशी पुत्री विनोद कुमार निवासी कर दहा द्वारा 500 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा बधाई देते हुए यह आशा व्यक्त की गई कि इस विद्यालय के छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक त्रिवेदी ने कहा कि बच्चों की सफलता ही हमारी सफलता है। बच्चे जब सफल होते हैं तभी वह शिक्षक भी सफल माना जाता है जो उन्हे शिक्षित करता है।