मनीष अवस्थी
रायबरेली। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार उपस्थित रहे जिन्होंने दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को देखकर उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें शिक्षित प्रशिक्षित करने वाले विशेष शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने की उन्होंने अपने विभाग के विशेष शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आगे अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया अपना कार्यक्रम में दिशा निर्देशन प्रदान किया प्रकाश तथा सफल संचालन और व्यवस्थापन के लिए विशेष शिक्षकों दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा की। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगर प्रियंका सिंह ने दिव्यांग बालिकाओं की रंगोली कला की सराहना की तथा दिव्यांग बच्चों को विशेष कर बालिकाओं की शिक्षा के प्रोत्साहन पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे जिला समन्वयक संजीव गुप्ता ने सभी अतिथि गण का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया था तथा इस प्रकार के आयोजनों की बार-बार कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।