फ्रीजर तो है लेकिन टोटिया गायब
इमरजेंसी ड्यूटी रोस्टर बोर्ड पर गलत दिखी तारीख
सफाई कर्मचारी तो है लेकिन नालियाँ गंदी
बछरावां रायबरेली। ( ऋषी मिश्रा ) बीती 9 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार जैसल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द परिसर में फैली गंदगी एवं पेयजल व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के लिए आदेशित भी किया था। परंतु उपमुख्यमंत्री जी के औचक निरीक्षण के 6 दिन बीत जाने के बाद जब संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का पुनः निरीक्षण किया तो वहां की व्यवस्था “ढाक के तीन पात” की कहावत को चरितार्थ करती हुई नजर आई। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि मंत्री श्री पाठक द्वारा अव्यवस्थाओं को लेकर सीएचसी अधीक्षक को दिशा निर्देशित करने के बावजूद भी सीएचसी के मेन गेट लगी फटी होल्डिंग तक नहीं हटाई गई। और पेयजल के लिए लगे फ्रीजरो की टोटिया ही गायब नजर आई। अब ऐसे में सीएचसी अधीक्षक की कार्यशैली को देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां को वह अपने मनमाने रवैया से चला रहे हैं। जो कहीं न कहीं उपमुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाने का काम हो रहा है।