ऋषि मिश्रा संवाददाता
बछरावां रायबरेली। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने अपने दांवपेच कसने शुरू कर दिए हैं। वहीं बसपा की कमान संभाल रही विधानसभा बछरावां से बसपा प्रत्याशी लाजवंती कुरील ने चुनावी मिजाज दिखाने शुरू कर दिए हैं। बसपा प्रत्याशी द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में क्षेत्र की जनता काफी रुचिर नज़र आ रही है।जानकारी अनुसार बसपा प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र की बन्नावा, कलूई खेड़ा, रैन, राजामऊ, महेरी, लकड़िहा खेड़ा सहित अन्य ग्रामसभाओं में जाकर आगामी चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनवाने का समर्थन मांगा। मीडिया से मुखातिब होते हुए बसपा प्रत्याशी ने बताया कि विगत वर्षों से जिस तरह उन्होंने निरंतर क्षेत्र की जनता की सेवा की है साथ ही उनके हर दुख दर्द में उनके साथ शामिल रहना इन्ही सब प्रयासों का उनको लाभ मिल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश चौधरी विधानसभा उपाध्यक्ष इं शिवांशु राव जिला कोषाध्यक्ष पारथ द्विवेदी अमृत लाल अनिल कुमार रामबरन पासी त्रिलोकी गौतम शैलेंद्र गौतम सहित अन्य लोगों ने जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया।