खेलते समय मासूम मौसेरे भाई-बहन पर गिरी बाउंड्रीवाल
8 वर्षीय घायल बहन ने तोड़ा दम, 14 वर्षीय भाई का चल रहा है इलाज
शिवगढ़,रायबरेली। (अंगद राही)- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत शिवबक्स खेड़ा मजरे गुमावा में बाउंड्रीवॉल गिरने से बाउन्ड्रीवाल के मलबे में दबकर 8 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कंशीपुर गांव की रहने वाली 8 वर्षीय मासूम बच्ची सीमा पुत्री शिवकुमार 5 दिन पूर्व शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत पूरे शिवबक्स मजरे गुमावा अपने मौसा रामराज के यहां आई थी। गुरुवार की दोपहर हो रही हल्की बूंदाबांदी के बीच रामराज का 14 वर्षीय बेटा प्रेम कुमार और सीमा दोनों मौसेरे भाई-बहन घर की बाउंड्रीवॉल के पास खेल रहे थे तभी अपरान्ह 1बजकर 50 मिनट पर अचानक बाउंड्रीवॉल भरभरा कर गिर पड़ी। जिसके मलबे में दोनों भाई-बहन दब गए, चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया। हादसे में जहां बहन सीमा गम्भीर रूप से जख्मी होकर मरणासन्न हो गई तो वहीं भाई के पैरों में हल्की चोटें आई। दोनों को आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात सीमा को मृत घोषित कर दिया यो वहीं मामूली रुप से जख्मी 14 वर्षीय किशोर प्रेमकुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मृतक बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।