मनीष अवस्थी
महराजगंज रायबरेली। रसूखदार भाजपा नेता द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी पर हमला एवं मार पीट किए जाने प्रकरण में जहां दोनो ही पक्षो द्वारा गुरुवार क़ो एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया वही शुक्रवार क़ो समर्थन में उतरते हुए ब्लाक कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध घटना क़ी निन्दा करते हुए जिलाधिकारी क़ो संबोधित ज्ञापन भेजा है।
बताते चले क़ी गुरुवार क़ो ब्लाक कार्यालय में घुस ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम जैन पर हमला किए जाने पर पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर दे भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह पर सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। दूसरी ओर पेशबंदी में भाजपा नेता शरद सिंह द्वारा कर्मचारी के खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा लिखे जाने क़ो देर रात दर्जनो समर्थको क़ो लेकर ब्लाक व कोतवाली परिसर पर डेरा डाले देखे गए। आखिरकार दबाव बनाने के बावजूद प्रशासन क़ो झुकता ना देख असहाय भाजपा जिला महामंत्री द्वारा तहरीर बदलने पर ही ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार क़ी सुबह कर्मचारी पर हमला एवं मुकदमा दर्ज किए जाने से आक्रोशित दर्जनो ब्लाक कर्मियों ने परिसर में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी क़ो संबोधित ज्ञापन भी भेजा गया जिसमें भाजपा नेता क़ो जेल भेज कर्मी पर लिखे गए मुकदमे क़ो खत्म किए जाने क़ी मांग क़ी गयी। मामले में जिला विकास अधिकारी शोभनाथ चौरसिया ने ब्लाक पहुंच कर्मियों के साथ वार्ता क़ी एवं मांगो क़ो उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने क़ी बात कही।