अंगद राही
(रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र में क्वारंटाइन किए गए परदेसियों को खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने राशन एवं आवश्यक वस्तुओं की किट प्रदान की। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान शहरों एवं विभिन्न प्रांतों से गांव वापस लौटे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ को क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया था। जिनमें कुल 786 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। जिन्हे 14 दिन पूर्ण होने पर घर भेज दिया गया था और उनसे कहा गया था कि अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहें। ताकि किसी प्रकार के संक्रमण की स्थित में घर परिवार अथवा पड़ोस एवं समाज का कोई व्यक्ति संक्रमित ना हो। खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्वारंटाइन किए गए सभी को राशन किट प्रदान की जानी है। जिसकी शुरुआत भवानीगढ़ ग्राम पंचायत से कर दी गई है। इस मौके पर भवानीगढ़ प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश शुक्ला मौजूद रहे।