लखनऊ में गौरीगंज के नेता और भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी पर देवरिया निवासी रिटायर्ड अधिकारी ने जमीन के नाम पर 6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जमीन न मिलने पर रुपये वापस मांगे। इस पर उसे चेक दिए गए जो बाउंस हो गए। इसके बाद तकादा करने पर आरोपी को धमकी दी गई। पीड़ित ने एसीपी विभूतीखंड से मिलकर शिकायत की थी। एसीपी के निर्देश पर विभूतीखंड थाने में भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
देवरिया के भटवलिया निवासी बलिराम अपर विकास अधिकारी RĀ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बलिराम के अनुसार 2015 में एक परिचित के माध्यम से विशेषखंड निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान मटियरी ने बताया कि उनकी कंपनी लिंकर असोसिएट्स प्लॉटिंग का काम करती है। इसके साथ ही प्लॉट दिलवाने की बात हुई थी। सौदा तय होने के बाद पीड़ित ने 7 अगस्त 2015 को दो लाख और फिर 20 अक्टूबर 2015 को चार लाख रुपये का भुगतान कंपनी के खाते में किया था।
आरोप है कि रुपये देने के काफी समय बाद भी प्लॉट नहीं मिला। काफी समय तक टरकाए जाने से परेशान होकर उन्होंने रुपये वापस मांगे। जून 2016 में चंद्र प्रकाश ने 3-3 लाख रुपये के दो चेक दिए थे, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़ित रुपये पाने के लिए दौड़ता रहा। दबाव बनाने पर धमकी मिलने लगी। परेशान होकर पीड़ित ने कुछ दिन पहले एसीपी विभूतीखंड अनूप कुमार सेमिलकर शिकायत की थी। जिस मामले में पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है औऱ मामले की जांच की जा रही है।