मनीष अवस्थी
रायबरेली। आगामी 2022 में आधी आबादी प्रदेश में भाजपा को 350 सीटें दिलाएगी।यह कहना है भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे का।महिला सम्मेलन में भाग लेने रायबरेली पहुंची मीना चौबे ने यहां आईटीआई के कम्युनिटी हाल में आधी आबादी के लिये दी गई सरकार की योजनायें गिनवाईं। भाजपा नेत्री सुधा द्विवेदी ने कहा भाजपा अन्य पार्टियों की तरह महिलाओं को साधती नहीं है बल्कि उनके लिए काम करती है।उन्होंने कहा कि सरकार की ज़्यादातर योजनाएं महिलाओं से जुड़ी हैं।उन्होंने कहा,चाहे उज्ज्वला योजना हो,जनधन योजना हो या फिर शौचालय की योजना हो,यह सभी सीधे तौर पर महिलाओं से जुड़ी हैं।मीना चौबे का मानना है कि सरकार की महिलाओं को लेकर दी गई योजना ही आधी आबादी के ज़रिए भाजपा को 350 सीटें दिलवाएगी।