नीतिका द्विवेदी
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज ब्लाक के हसनपुर-छतौनी के वार्ड-72 से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला रविवार को निर्विरोध निर्वाचित हुये,इसी वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये पर्चा दाखिल करने वाले पांच प्रत्याशियों ने भाजपा नेता के समर्थन करते हुये रविवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर अपने पर्चे वापस ले लिये।सूत्रो की माने तो भाजपा नेता ओम प्रकाश शुक्ला ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार है ओर अब उनके निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने से ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव लड़ने की अटकले तेज हो गयी है।वही मोहनलालगंज ब्लाक के हुलासखेड़ा -भसंडा के वार्ड-14 से फूलचन्द्र निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुये।वही गोसाईगंज ब्लाक के वार्ड-80 से भाजपा नेता विनय वर्मा उर्फ डिपंल व वार्ड-85 से ब्रजेन्द्र वर्मा निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुये।सूत्रो की माने तो गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित विनय वर्मा व ब्रजेन्द्र वर्मा प्रबल दावेदार है।