*वाजिद हुसैन की रिपोर्ट*
सुलतानपुर लम्भुआ
सुलतानपुर से घर आ रहे बाइक सवार युवकों को रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गोपलापुर निवासी रमाशंकर तथा केशवपुर निवासी विनय कुमार दोनों बाइक से सुलतानपुर से गुरुवार की शाम अपने घर आ रहे थे। रास्ते में शंभूगंज चौकी के सकवा नहर के पास पहुंचे थे की एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी लंभुआ लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।