रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के महुवाहार मजरे डलमऊ निवासी बिंदादीन 28 वर्ष पुत्र रामकिशन मिस्त्री है, मुराई बाग में घर बनाने का काम करता हैं,देर शाम काम खत्म कर वापस बाइक से अपने घर आ रहा था, तभी डलमऊ फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास फतेहपुर मुराई बाग की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है, पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी , युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, वही पुलिस डंपर को अपने गिरफ्त में कर लिया है जबकि चालक फरार है।