ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। मकर संक्रांति पर शुभ अवसर नए वर्ष के उपलक्ष्य में बछरावां नगर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में श्रीमद्भागवत की कलश यात्रा के पश्चात आज प्रथम दिवस की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। श्रीमद् भागवत की मधुर कथा श्रीधाम वृंदावन से कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय परम पूज्य श्री परमानंद जी महाराज ने बछरावां वासियों भगवत भक्ति का श्रवण पान कराया। वही श्रीमद् भागवत कथा की देखरेख राम बालक दास जी महाराज नंदीग्राम अवनपुर अयोध्या जी द्वारा किया गया। ज्ञात हो कथा 9 जनवरी से प्रारंभ होनी थी जो अत्यधिक बारिश के कारण आगे बढ़ा दी गई थी। कलश यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने नकद 11000 रूपए का सहयोग प्रदान किया। कथा के प्रथम दिवस सैकड़ों की तादाद में बछरावां वासी मौजूद रहे उन्होंने भक्ति मय माहौल में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया। इस मौके पर प्रधान यजमान आरके अवस्थी मुख्य यजमान सूर्यकांत द्विवेदी व श्रीकांत त्रिवेदी वही सेवादार अश्वनी अवस्थी व नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी मौजूद रहे।