धूमधाम से निकाली गई भागवत भगवान की शोभायात्रा

0
225

ऋषि मिश्रा


बछरावां रायबरेली — बछरावां नगर के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान पर 12 जनवरी से 20 जनवरी तक राष्ट्रीय कथा व्यास परमानंद जी महाराज के मुख से 9 दिनों तक भक्ति की धारा प्रवाहित होगी। जिसमे कथा के एक दिन पूर्व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर के समस्त मंदिरों में पहुंच कर ग्राम देवताओं को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर आचार्य रामबालक, उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी, प्रमोद शुक्ला, रोबिन चौधरी, टोनी मिश्रा,राजकुमार मिश्रा, प्रधान यजमान डॉ आरके अवस्थी , दीप चंद्र मिश्रा, अजय प्रकाश जायसवाल, सेवादार अश्वनी अवस्थी सहित उत्कर्ष कॉलेज की शिक्षिकाएं तथा छात्राएं भारी संख्या में कलश यात्रा की साक्षी बनी। इस मौके पर श्री महाराज ने कहा कि धर्म का प्रचार प्रसार सनातन का धर्म है। आगे उन्होंने कहा कि वह नगर एवं क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं का कथा में स्वागत करते हैं, तथा यह आशा भी करता हूं कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में आएंगे और भगवान हरि का नाम सुनकर जीवन सुखमय बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.