ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र की चौकी थुलेंडीं अंतर्गत मधुमक्खियों ने कई लोगों पर बोला हमला,हमले मे एक गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल। ज्ञात हो कि 55 वर्षीय नदीम पुत्र अज्ञात निवासी उमरपुर अपने किसी काम से हरदोई आ रहा था जैसें वह शारदा नहर के पुल से पहले पहुंचा तो जामुन व नीम के पेड़ में लगी मधुमक्खियों ने उस पर हमला बोल दिया मधुमक्खियों के हमले से नदीम वहीं गिर पड़ा जिसे मधुमक्खियों ने जमकर काटा आने जाने वाले राहगीर इधर और उधर खड़े हो गए। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई दोनों तरफ से रास्ता अवरुद्ध हो गया उसी समय बछरावां की तरफ से आ रहा हरदोई निवासी लाल बाबू ने देखा तो दौड़कर चौराहे पर पहुंचा और कुछ लोगों की मदद से आग सुलगा कर धुआं किया किसी तरह अपनी गाड़ी पर बैठाकर चौराहे पर लाया तब तक चौराहे से संतोष शुक्ला व नीरज ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने मधुमक्खियों के हमले से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस में लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों की माने तो मधुमक्खियों के हमले से पूर्व चार लोग सहद निकाल रहे थे। मधुमक्खियों ने राहगीरों पर जैसे हमला किया मौके का फायदा उठाकर वे चारों लोग चुपके से निकल गए थे। लोगों का कहना है कि स्थानीय निवासी लालबाबू की हिम्मत से नदीम की जान बच पाई है। नहीं कुछ भी हो सकता था।