कोठी- बाराबंकी: एसपी ने कोठी थानाध्यक्ष रितेश कुमार पाण्डेय को लाइन हाज़िर कर दिया है और सर्विलांस सेल में तैनात उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार को कोठी थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है जनचर्चा है कि सोशल मीडिया पर भाजपा नेता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में कार्यवाही न करने से नाराज़ भाजपा नेता की शिकायत पर निवर्तमान एसओ पर गाज गिरी है।
सूत्रों की माने तो बीते दिनों क्षेत्र की जनता द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर भी एसपी कार्यालय में कई शिकायते की गई थी। इसके साथ बीते दिनों हुई ताबड़तोड़ चोरियों की वारदातों पर अंकुश न लगा पाने को लेकर भी एसपी नाराज़ चल रहे थे जिसको लेकर थाना अध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है
बाराबंकी से सफीर अहमद की रिपोर्ट