बांराबंकी विधान सभा चुनाव के मतगणना को लेकर बाराबंकी पुलिस प्रशासन की जबरदस्त व्यवस्था वही पर देखा जाये तो बाराबंकी हैदरगंढ क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिह अपने सर्किल क्षेत्र मे हमेशा बडी ही एक्टिव नजर आती रहती है अगर बात करते है विधान सभा चुनाव की तो बडे ही शान्ति पूर्ण ढंग से अपने सर्किल मे मतदाताओ का मतदान साकुशल सम्पन्न कराने मे सफलता भी हासिल कर चुकी है।
बताते चले की चुनाव मे कड़ी मेहनत के बाद ही ली थी सीओ डॉ बीनू सिह ने राहत की सांस देखा जाये तो वो अपने कार्यो मे डियूटी के प्रति हमेशा बडी ही सचेतं नजर आती रहती है वही पर अपराधियों के लिये काल बनी रहती है आराजक्ता फैलाने वालो के चेहरे पर साफ तौर से सीओ बीनू सिह का खौफ देखा जा सकता है कही कही तो अपने अच्छे कार्यनामो से ये लेडी सिंघम के नाम से जानी पहचानी जाती है। इसी क्रम मे प्रात्याशियो का भविष्य मतपेटियो मे बन्द है। जिसे आने वाला 10 तरीख तय करेगा की कौन होगा विजेता इसी क्रम मे सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के लिये सुबह से होने वाले मतो की गिनती व आगामी होली के पर्व पर कस्बा से निकलने वाले जुलूस को मद्देनजर रखते हुये सीओ डॉक्टर बीनू सिह अति सम्बेदनशील भीडभाड जगहो का गम्भीरता से निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम सीएपीएफ के जवानो के साथ सभी स्थान व जुलूस निकलने वाले रास्तो का किया भ्रमण जिससे शान्ति पूर्ण ढंग से हो सके मतगणना शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने मे सीओ हैदरगंढ हर जगहो पर बनाये हुये है अपनी तीखी नजर कस्बा मे सुरक्षा व्यवस्था शान्ति बनाये रखने के लिये स्वंम कमान सम्भालते हुये हर समय देखी जा रही है।