रिपोर्ट- विष्णु कान्त श्रीवास्तव
बछरावां रायबरेली। बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेद्र सिंह उर्फ रामजी ने बछरावां नगर के कूटी मोहल्ला स्थित बुलाकेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित पुजारी सुरेश कुमार बाबा के जर्जर आवास की मरम्मत के लिए 11000 नगद राशि का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। बारिश का मौसम है और इस मौसम से बचाव के लिए पुजारी के जर्जर आवास के मरम्मत की आवश्यकता थी, परंतु अपनी दयनीय आर्थिक स्थिति की वजह से वह अपनी कुटिया मरम्मत नहीं करवा पा रहा था उसकी इस स्थिति को देखते हुए नगर के मुखिया ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी सीमित संसाधनों द्वारा अविलंब सहायता की। नगर पंचायत अध्यक्ष अपने इन्हीं कार्यों के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं, चाहे हिंदू या मुसलमान किसी भी धर्म मजहब की बात हो वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और तन मन धन से सहयोग करते हैं। उनका मानना है कि नगर वासी सुखी है तो हम भी सुखी हैं। मंदिर के पुजारी बाबा सुरेश कुमार को आर्थिक सहयोग मिलने से अब उनके मंदिर प्रांगण में स्थित आवास की मरम्मत आसानी से हो जाएगी क्योंकि क्षतिग्रस्त आवास में उनका रहना आसान नहीं था। उनके इस पुनीत कार्य में कूटी मोहल्ला के सभासद सतीश कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की।