प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
921

रिपोर्ट- विष्णु कान्त श्रीवास्तव

बछरावां रायबरेली। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नौनिहालों को सत्र के आरंभ में ड्रेस मिलने के लिए आज बछरावां विकास क्षेत्र की सेंहगो पूरब गांव प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही उनके साथ ग्राम प्रधान शिवशरण सिंह, बीडीसी अनुज राणा, जोरावर सिंह, जंग बहादुर, एसएमसी अध्यक्ष सोहनलाल मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं को आई कार्ड, टाई व रूमाल का वितरण भी किया। जिससे बच्चे खुशी से झूम उठे। सेंहगो पूरब गांव का यह प्राथमिक विद्यालय क्षेत्र में कानवेंट स्कूलों से कहीं किसी मामले में कम नहीं है। यहां अच्छी शिक्षा के साथ ही साथ विद्यालय परिवार इनकी सारी आवश्यकताओं की पूर्ति का भी ख्याल रखता है।ड्रेस वितरण कार्यक्रम के साथ साथ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला व प्रधानाध्यापक विवेक सिंह पटेल ने वृक्षारोपण भी प्रकृति संरक्षण हेतु किया।उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.