बछरावां रायबरेली _स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज पर आज एक डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई , जिसमे पांच युवक घायल हो गए । घटनाक्रम के अनुसार रायबरेली निवासी अनम पुत्र रईस 21 वर्ष , अपने साथियों सरफराज पुत्र मुस्ताक 22 वर्ष , गौरव यादव पुत्र लक्ष्मी शंकर 21 वर्ष , मोहम्मद कैफ पुत्र रियाज 22 वर्ष , दानिश अंसारी पुत्र जसीम २० के साथ रायबरेली से लखनऊ ईद मिलने के लिए अपनी रिश्तेदारी में कहीं जा रहा थे। कि ग्राम खैरहनी विशाखा फैक्ट्री के निकट कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें पाचो लोग घायल हो गए , सभी को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी बछरावां लाया गया। जहां पर तैनात चिकित्सक एसपी सिंह ने सभी का प्राथमिक उपचार किया एवं एक युवक कैफ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया ।बताया जाता है कि पांचों युवक नशे की हालत में थे शायद इसी कारण से कार अनियंत्रित होकर पलट गई होगी।
रिपोर्ट अमित मिश्रा