बछरावां रायबरेली स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में घर में घुसकर परिवारीजनोको लाठी-डंडों व से मार मार कर किया मरणासन्न ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोहन लाल खेड़ा मजरे इसिया निवासी संतोष कुमार पुत्र शिवचरण ने बताया कि उसका छोटा भाई रामचंद्र पुत्र शिवचरण अपनी ससुराल बिशुनपुर में अपने परिवार के साथ रहता है । कल शाम जब संतोष ने रामचंद्र को मंगलवार को होने वाले भंडारे के विषय में बीती रात करीब 8:00 बजे फोन किया तो बताया । कि गांव के ही कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं और फोन काट दिया । आनन फानन संतोष कुमार भाग कर अपने छोटे भाई के घर पहुंचा तो देखा कि भाई रामचंद्र उसकी पत्नी सरोज व ससुर रामकिशन व नेहा पुत्री रामचंद्र काजल पुत्री रामचंद्र चोटिल हालत में पड़े हुए हैं । उनकी यह हालत कैसे हुई यह पूछने पर सरोज कुमारी ने बताया कि मेरी पुत्री नेहा व काजल को गांव के ही रिंकू पुत्र रामस्वरूप व नीरज पुत्र राजाराम आए दिन छेड़ते वह परेशान करते थे। जिसके चलते हमने कल उनके घर वालों से इस बात की शिकायत की तो नीरज व रिंकू के घर वाले मेरे घर के बगल में आकर गंदी गंदी गालियां देते थे । आज जब फिर शाम को करीब 8:00 बजे रिंकू पुत्र रामस्वरूप , नीरज पुत्र राजाराम , राजाराम पुत्र धनीराम , रामस्वरूप पुत्र श्री कृष्ण , श्री कृष्ण पुत्र बुद्धू लाल , मेवा लाल पुत्र लक्ष्मण , राम अवतार पुत्र केशव शराब के नशे में धुत होकर उलाहना की बातों को लेकर घर के सामने गंदी गंदी गाली दे रहे थे और जब मैंने और मेरे पति रामचंद्र ने बाहर आकर विरोध किया तो लाठी-डंडों से मुझे पीटने लगे। आवाज सुनकर मेरे पिता रामकिशन व पुत्री नेहा व काजल दौड़े आए तो उन्हें भी बुरी तरह पीटने लगे और मार मार कर मरणासन्न कर दिया । जान से मारने की धमकी देकर वह लोग चले गए ।तत्पश्चात चोटिल लोगों को तत्काल 108 की मदद से सीएससी बछरावां लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सरोज व रामचंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । कोतवाल रवेन्द्रसिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया उपरोक्त गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। सभी सातों के विरुद्ध धारा 147 , 323 ,506 , 504. , 336 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है समाचार लिखते समय तक पता चला है कि 3 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है । रवेन्द्रसिंह ने बताया कि अतिशीघ्र शेष चारो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट अमित मिश्रा