बछरावां रायबरेली—स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनऊ – प्रयाग राज नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अमवा मूर्तिजापुर गांव का रहने वाला 25 वर्षीय युवक मनोज कुमार पुत्र फूलचंद साइकिल से बछरावां थाना क्षेत्र के तदीपुर गांव अपनी ससुराल जा रहा था। तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार आलम बाग डिपो ने युवक की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मनोज की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मनोज की मौत से समूचा अमवा मूर्तिजापुर और तदीपुर गांव सदमे में है। मनोज की मौत से दो मासूम बच्चियों के सर से पिता का साया उठ गया है। मृतक की मासूम बच्चियों, पत्नी व भाइयों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-विष्णु कान्त श्रीवास्तव
