सुलतानपुर/लम्भुआ: बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान के कार्यकर्ता की शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाकर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में स्थित सैतापुर सराय निवासी पवन कुमार उर्फ करिया यादव जो बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान का कार्यकर्ता भी है।
शनिवार की सुबह धाम में लगे पेड़ पौधों को ईट लगाकर सुरक्षित कर रहा था और धाम की सफाई कर रहा था। तभी वहां पर कुछ फूल बेचने वाले युवक गाली गुप्ता देते हुए मारने लगे। जिससे उसका दांत टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटे आई। घायल संस्थान के कार्यकर्ता का पुलिस ने मेडिकल करवाकर उसकी तहरीर पर आरोपी महेश, अंकित, शिव शंकर निवासी खरमुझुई कोतवाली लंभुआ तथा चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुलतानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट