रिपोर्ट ऋषि मिश्रा
गांव वासियों ने वैक्सीन टीकाकरण में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
बछरावां रायबरेली। जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर राजनैतिक पार्टियां तर्क वितर्क व भ्रामक स्थितियां उत्पन्न करने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के युवाओं की कोशिश निरंतर वैक्सीनेशन अभियान को दिन-ब-दिन प्रगति की ओर ले जा रही है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें विकास क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर समोधा ग्रामसभा के मजरे खालेगांव में गांव के युवाओं की कोशिश से बछरावां सीएचसी अधीक्षक से वार्ता कर वैक्सीनेशन कैंप(45+) लगवाया गया। कुछ घंटे पूर्व कैंप की सूचना जब गांववासियों के पास पहुंची तो सभी वैक्सीनेशन को लेकर हतोत्साहित देखें। इस मौके पर वैक्सीनेशन करा चुके गांव निवासी शिवमोहन मिश्रा ने बताया कि हम सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन करते हैं कि आप सभी वैक्सीनेशन कराकर अपने आप को सुरक्षित करें, और राष्ट्र की प्रगति में अपना अहम योगदान दें। इसी कड़ी में मनोज सिंह का कहना है कि जागरूकता ही जीवन है, वैक्सीन लगवाएं अपने आप को सुरक्षित करें, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आवाहन को साकार रूप प्रदान करें। वैक्सीनेशन के इस अभियान में रजौली मिश्रा, शिवमोहन मिश्रा, प्रेमा देवी, कुसमा देवी, प्रकाश चंद बाजपेई, जयंती देवी, रुद्राणी देवी, शिवकली, गिरिजा देवी, नीलम, पुष्पेंद्र सिंह, सुंदारा, निर्मला, नंद किशोर बाजपेई, हनुमान साहू, रामपाल, सुरेश सिंह, सुशीला देवी, गंगा शंकर मिश्रा, मिथिलेश बिजई पासी, दुलारी, प्रेम प्रकाश मिश्रा, भोलानाथ मिश्रा, कृष्ण कुमारी, मनोज प्रताप सिंह, कृष्णा, रामावती, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अमिता मिश्रा, पुष्पा देवी, उमाशंकर मिश्रा, शिवकुमार शुक्ला, रामपति, सुनीता, राजाराम मिश्रा, विश्वेश्वरी, बृजेश सिंह, छाया सिंह, ममता, राजकुमार मिश्रा सहित अन्य लोगों ने वैक्सीन लगवाकर अपने आपको इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से ऐनम कमला सोनकर, प्रतिभा गुप्ता, आशा बहु साधना सिंह एवं गांव से कार्यक्रम के आयोजक डॉ० राजेश कुमार बाजपेई, कार्यक्रम संयोजक मयंक कुमार मिश्रा, कार्यक्रम नेतृत्व कर्ता ऋषि कुमार मिश्रा, आयुष मिश्रा, मिथुन मिश्रा, सुयश मिश्रा सहित अन्य गाँववासी मौजूद रहे।