मोहनलालगंज कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुए विस्फोट से प्रमाण मिलता है कि क्षेत्र में कैसे बारूद का कारोबार फल फूल रहा है।
दोपहर समय हुए अचानक विस्फोट से काफी दूर तक धमाके से मकान हिल गए ,तहसील मुख्यालय के सामने बने रोडवेज बस स्टेशन के ठीक पीछे बने मकानों में शकील पुत्र कल्लू के मकान में जोर का धमाका हुआ ,पहले सभी लोगो ने समझा की किसी वाहन का टायर फटने की आवाज आई इतने में देखा कि तहसील के सामने धुवा उठ रहा था कि सभी ने मकानों कि ओर दौड़ लगा दी घरों में घुसकर घायलों को निकलना शुरू किया तब तक पुलिस कर्मी आ गए घर से पटाखों के फटने की आवाज आ रही थी, घर के अंदर घुसकर घायलों को लेकर उपचार हेतु प्रभारी निरीक्षक रफी आलम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे ,जिसमे गम्भीर रूप से घायल शकील ३०,महेरजहा २६,मारूफ २४ को चिकित्सको ने सिविल अस्पताल भेज दिया ,अरमान१८मोहम्मद सुल्तान व एक अन्य को ट्रामा भेज दिया ,पुलिस के संरक्षण में गोला बारूद का कारोबार फल फूल रहा है जब कोई घटना होती है तो पुलिस की कुंभकर्णी नीद खुलती है ऐसी घटनाएं कनकहा कल्ली , सीसेंडी हो चुकी है ऐसे ही विस्फोट से कई मौते हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन मौन धारण किए रहता है । बस स्टेशन के ठीक बगल में इंटर कालेज चल रहा था सभी पढ़ने वाले छात्रों में दाहसत फैल गई , उस वक्त कमरे व खिड़कियां हिल गई तथा आस पास के मकानों में दरारे पड़ गई ,ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया आग बुझाने के लिए अधिवक्ता शिव मोहन सिंह ने अपने घर से पाइप लाइन बिछा दी अग्नि शमन वाहन आग बुझाने के बाद पहुंची ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट