रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के गौरन खेड़ा मजरे गोविंदपुर के रहने वाले पूर्व प्रधान एवं कई बार क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके राजकुमार सिंह की बहू एवं युवा समाजसेवी आशू सिंह की पत्नी रंजना सिंह ने कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सहयोग करते हुए उत्तर प्रदेश कोविड-19 केयर फण्ड में 11000 की सहायता राशि जमा करके मिसाल पेश की है वही समाजसेवी परिवार की इस बहू क़े कार्य की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। रंजना सिंह ने बताया की घर की गृहस्थी से बचत कर उन्होने यह धनराशि फंड में जमा की है जिससें यह महामारी में मददगार साबित हो। उन्होने बताया की इसकी प्रेरणा उनके पति आशू सिंह एवं ससुर से मिली है जो जरूरतमंदों की सेवा करने को क्षेत्र में हमेशा तत्पर दिखाई पड़ते है।