रायबरेली ।( उमेश यादव ) राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में 1-30 जून तक मलेरिया रोधी माह मनाया जा रहा है | मलेरिया सहित सभी मच्छरजनित बीमारियों से मुक्ति पाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे हमे आगे बढ़ चढ़कर निभाना चाहिए | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह का |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा– मलेरिया रोधी माह के दौरान मलेरिया सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया आदि के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को साफ– सफाई पर विशेष ध्यान देने के बारे में जागरूक किया जाएगा।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अधिकारी डा दिलीप सिंह ने कहा – संचारी रोगों पर नियंत्रण एवं सही समय पर इलाज सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता में है | मच्छरजनित बीमारियाँ – जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसिफेलाइटिस से बचना है तो हमें यह प्रयास करना चाहिए कि मच्छर पनपने ही न पाएँ | इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए |
– मलेरिया रोधी माह के तहत लोगों को मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव, साफ सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया रहा है |
डी एस अस्थाना जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा- अभियान के तहत ऐसे मकानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिनके भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है |
नोडल अधिकारी ने कहा – बुखार होने पर खुद से कोई इलाज न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बुखार की जांच एवं इलाज कराएं | यह सभी सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क हैं |
मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को अपने घर व आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए| खुले में शौच न करें | कूलर और फ्रिज की ट्रे की समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए | कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें | गमले की ट्रे, पुराने टायर, टूटे बर्तन आदि को हटा दें या उनकी सफाई करें | मच्छररोधी क्रीम लगाएं, पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छर दानी लगाकर सोएं व घर के दरवाजे और खिड़कियों में जाली का उपयोग करें |
जिला मलेरिया अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर रविवार को होने वाले स्वास्थ्य मेले में भी आने वाले बुखार पीडित की माइक्रोस्किपिक/आर0डी0टी0 किट द्वारा मलेरिया की जांच एवं उपचार किया जायेगा।