अमेठी: जिले में जहां एक तरफ खुशी का माहौल है तो दूसरी तरफ मायूसी भी देखने को मिली है।
- अमेठी जिले से राज्यमंत्री के तौर ओर इस बार तिलोई बीजेपी विधायक राजा मयंकेश्वर सिंह को मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनाए जाने पर जिले में जश्न का माहौल है और उसके घर तिलोई में जश्न मनाया जा रहा है।
तिलोई में मयंकेश्वर सिंह के राजभवन के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मंत्री बनने पर खुशी भी जाहिर की। विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए खुशी जाहिर की है।
आपको बता दे वही दूसरी तरफ जगदीशपुर विधानसभा के विधायक सुरेश पासी को इस बार मंत्री मण्डल में जगह नही मिली है। पिचई बार योगी सरकार में सुरेश पासी मंत्री रहे थे। लेकिन इस बार उनका पत्ता कट गया और उनकी जगह मयंकेश्वर शरण सिंह को योगी सरकार में जगह मिली है।