अमेठी: जिले में गेहूं की खरीद की रफ्तार धीमी हो गई है। शासन के द्वारा दिए गए लक्ष्य का अभी तक 3% नहीं खरीदा जा सका है गेहूं। गेहूं के लिए जिले में कुल 58 क्रय केंद्र बनाए गए हैं । सभी क्रय केंद्रों पर 1 अप्रैल से शुरू हुई खरीद शासन द्वारा 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का जिले को मिला है लक्ष्य। जबकि अभी तक 1682 मीट्रिक टन गेहूं की हो पाई है खरीद ऐसे में लक्ष्य को हासिल जिले के लिए बना करना बड़ी चुनौती का कार्य।