अमेठी: एक बुजुर्ग मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी को वोट देना उसे भारी पड़ गया है। उसी के परिवार वाले अब उसे दुश्मन बन बैठे हैं। बेटे और बहू ने उसे पीट पीटकर घर से बाहर निकाल दिया है। अब इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने से नाराज मुस्लिम युवक और उसकी पत्नी द्वारा अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया है। घर से निकाले जाने के बाद दर दर की ठोकरें खा रही बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले को मां और बेटे के बीच जमीनी विवाद बता रही है जबकि ग्राम प्रधान ने भी दोनों के बीच जमीन का विवाद बताया है।
ये मामला मोहनगंज के चेतरा बुजुर्ग गांव का है। जहां बुजुर्ग महिला सैमूला को बेटे नसीम और बहू ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। किसी तरह थाने पहुंची महिला ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। सैमुला ने आरोप लगाया है गांव के कृष्ण कुमार सिंह ने रहने के लिए जमीन दिया था उसी पर मकान बनाकर हम रह रहे हैं. इस चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि चाची अबकी बार राजा साहब (भाजपा प्रत्याशी) को कमल पर वोट देना. जिसके बाद हमने कमल पर वोट दे दिया।
अमेठी,मुस्लिम महिला द्वारा बीजेपी को वोट ना देने का मामला, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया मामला फर्जी, मां बेटे के बीच हुआ था जमीनी विवाद, पुलिस द्वारा की गई जांच मे हकीकत आई सामने, मामले को तूल पकड़ाने के लिए दिया था बयान।