अमेठी– संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट होने से हुआ बड़ा हादसा, ग्रामीणों में दहशत,दो मंजिला मकान हुआ धारासाही,हादसे में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,पुलिस के मुताबिक सिलेंडर फटने से बताया जा रहा है हादसा,लेकिन वही ग्रामीणों के माने तो घायल युवक के घर बड़े पैमाने पर पटाखे बनाने का होता था करोबार,पूर्व में हो चुका है विस्फोट,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,जामो थाना क्षेत्र के दाखिनवारा का है मामला