अमेठी: नवनीत फाउण्डेशन के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत सोंगरा विकास खण्ड गौरीगंज, जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत हर घर जल हर घर नल के तहत बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान पति हीरालाल कश्यप व डी0पी0एम0यू0 के अधिकारीगण डी0सी0 कौशलेन्द्र मिश्रा, आई0एस0ए0/आई0ई0सी0 उमाशंकर पाठक, प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज शुक्ला व आई0एस0ए0 नवनीत फाउण्डेशन के कार्यकर्ता व टीम लीडर पार्थेश द्विवेदी के साथ परियोजना समन्वयक रवि तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी व श्रवण कुमार बैठक में उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आयोजित बैठक में मौजूद ग्राम पंचायत के लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गंदा पानी पीने से क्या-क्या बीमारियॉ होती है, उनसे बचने के लिए हमें स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी से समस्त ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा जिसके उपयोग से दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत के लोग परियोजना के अन्तर्गत हर घर जल हर घर नल एफ0एच0टी0सी0 कनेक्शन लेने के लिये आवेदन हेतु अपनी सहमति जताई है।