अमेठी: कोतवाली अंतर्गत कोरारी गिरधरशाह गांव निवासी रामभवन कोरी का 04 दिन पूर्व बाइक यूपी 44 बीसी 6515 समेत बदमाशो ने गांव के पास से अपहरण कर फिरौती मांगी थी। आज बदमाश फिरौती लेने रामभवन के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़े थे,रामभवन की पत्नी शिवानी ने ग्रामीणों को सूचना देकर 30,000 रुपये लेकर पहुँची,इसी बीच ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को घेर लिया,ग्रामीणों ने 1 अपहरणकर्ता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और अपहृत रामभवन को छुड़ा लिया।