अमेठी: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार पाठक द्वारा ,स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे नामांकन महा अभियान के तहत कमपोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई अमेठी के सेवित ग्राम भेलाई कला के किनारे बसे घुमंतू परिवारों के बच्चों को हाउस होल्ड सर्वे में चिन्हित 13 बच्चों का नामांकन किया गया।
प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह,के साथ, ए आर पी बृजेश कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षिकाओं ,अमिता जायसवाल, रजिया बानो ,शशि कुमारी सिंह ,प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, एवं सुचित्रा सती ने वहां पहुंचकर अभिभावकों को नामांकन हेतु प्रेरित किया। ए आर पी बृजेश कुमार सिंह ने अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने हेतु , शिक्षा का महत्व बताकर समझाया। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिश्र ने भेलाई कला पहुंचकर अभिभावकों को शासन की नीतियों एवं विभाग से मिल रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से नामांकन कराने हेतु अपील किया, सभी अभिभावकों ने अपने पाल्यों का नामांकन कमपोजिट विद्यालय भेलाई कला में कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षिकाओं को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत नामांकन हेतु निर्देश प्रदान किया।
विद्यालय की साज-सज्जा,परिसर ,कायाकल्प से पूर्ण एवं शैक्षिक गतिविधियों को देखकर प्रधानाध्यापक एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,अमेठी धीरेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान ताज बानो पत्नी मोहम्मद अशरफ एवं समस्त शिक्षिकाओं की सराहना एवं प्रशंसा किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा अन्य विद्यालयों को भी कमपोजिट विद्यालय भेलाई कला से प्रेरणा एवं सीख लेनी चाहिए। अभिभावकों ने ऐसे परिश्रमी व सरल व्यक्तित्व के धनी खंड शिक्षा अधिकारी को अपने बीच में पाकर उनकी भुरि भूरि प्रशंसा वा सराहना किया।