अमेठी: जिले में घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बताया ज रहा है कि ज़मीन की पैमाईश व वरासत के नाम पर घूस लेते का मामला है। जिले में वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो तिलोई तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल देवीप्रसाद मिश्र का बताया जा रहा है।
वीडियो में वरासत के नाम पर 10 हजार घूस लेने की बात कही जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि इश मामले को पीड़ित दो दिन पहले स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के पास पहुंचा था। मंत्री ने मामले में जांच की बात कही थी।