अमेठी: दबंगों के आगे पुलिस प्रशासन नतमस्तक है। पिछले 8 महीने से पीड़ित को न्याय नहीं दिलवा पा रहा है। न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति के पड़ोसियों के द्वारा पीड़ित के घर के कई खिड़की और दरवाजे दीवार उठा कर बंद कर दिया है।
पीड़ित ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन परेशान है पीड़ित के ऊपर एक बार SC-ST में दर्ज करवा चुका है मुकदमा। दबंगों द्वारा आए दिन पुनः फंसाने की लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़ित के पक्ष में स्थानीय लेखपाल से लेकर सक्षम न्यायालय की रिपोर्ट होने के बावजूद पुलिस प्रशासन बेबस दिखाई पड़ रहा है । पीड़ित ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनाथपुर बड़ा मजरे महमूदपुर गांव का मामला है।