अमेठी से सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट
अमेठी: शुकुल बाजार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा जगदीशपुर रोड अंबेडकर चौराहा पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस जवान की उपस्थिति में दर्जनों वाहन संबंधित कागजात की जांच की गई. जांच के दौरान बिना मार्क्स हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात की जांच की गई।बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन को जब्त किया गया. बता दें कि जांच के दौरान करीब 3 से 4 अधिक बिना कागजात वाहनों को पकड़ कर चालान किया गया. उक्त वाहन मालिक से जिला परिवहन विभाग द्वारा फाइन वसूली करेगी. इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि हेलमेट एवं बिना कागजात वाले वाहन को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जा रहा है, वैसे वाहन मालिक से फाइन की वसूली कर शख्त निर्देश दिया जा रहा है कि आगे इसे पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर एसआई इंद्रेश सिंह वह कांस्टेबल कन्हैया ,कांस्टेबल सुमेश मौर्या अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।