अमेठी जिले के भादर में आर्मी इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की स्वॉट टीम व मॉडल थाना रामगंज की पुलिस ने मवैया गांव में छापा मारा। पुलिस ने एक घर से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद करने के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। गांव से सेटेलाइट फोन की बरामदगी होने की सूचना सार्वजनिक होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जिले के बड़े पुलिस अफसरों के अलावा एटीएस व आर्मी इंटेलीजेंस की टीमों ने भी पकड़े गये युवकों से पूछताछ की।
प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन के सक्रिय होने की सूचना दी थी। विभाग ने स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा, सर्विलांस सेल प्रभारी विवेक सिंह, रामगंज थानाध्यक्ष मिथिलेश सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया। संयुक्त टीमें मवइया गांव पहुंची और सर्विलांस की मदद से उस मकान में छापा मारा, जहां सेटेलाइट फोन सक्रिय दिख रहा था। छापे में संयुक्त टीम को मकान के एक कमरे में मौजूद ग्रे कलर का कोरिया निर्मित सेटेलाइट फोट व चार्जर बरामद हुआ। पुलिस ने मकान में मौजूद मवइया निवासी जब्बार अली उर्फ बजाज व प्रतापगढ़ जिले के कंधई हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय मजरे दीवानगंज मो. शमीम उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया।