अमेठी: भारत सरकार के जारी निर्देश स्वच्छ भारत नया भारत विमारी मुक्त भारत टीबी जैसी बडी विमारियो को 2025 तक देश से जड से निकालने का लिया गया संकल्प को साकार करने मे लगी जायस समुदायिक स्वास्थ्य केन्द मे तैनात केन्द्र अधिकारी रेखा राजपूत ने 24/3/22 से लगातार 25/4/22 तक कैम्प के माध्यम से सरकार के सपने को साकार करने मे कोई कोर कसर नही छोडेगी।
वही पर आज उनके द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जायस मैं विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया लोगो को जागरूक करते हुये कहा की बहुत जल्द बिमारी मुक्त होगा नया भारत- समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी जायस रेखा राजपूत स्वच्छ भारत टीबी मुक्त भारत के सपने को सांकार करने का उठाया वीणा वही विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जायस मे रेखा राजपूत के नेत्तवृ मे स्थानीय प्रधानगण व पंडित रामनरेश के उपस्थित मे समस्त स्टाप सहित आशा बहूओ ने कैंडल जलाकर शपथ के रूप मे कहा कि हम अपने समाज और गांवों को क्षय रोग और देश से टीवी मुक्त करा कर ही दम लेगे सरकार के सपनो को सांकार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।