अमेेठी: महिला सुरक्षा बल विकास अधिकरण की संरक्षक आदरणीया नगमा जी के अनुदान से और प्रियंका गांधी जी के सहयोग से उत्तर प्रदेश के अमेठी में अमेठी विधानसभा में बंदोईया गांव में गरीब असहाय मजबूर और मजदूर लोगों को राशन किट वितरण किया। साथ में बच्चों को बिस्किट और दूध वितरण किया गया इस संस्था के चेयरमैन अरुण त्रिपाठी और संस्था की टीम की अथक मेहनत और नगमा जी की प्रयासों से यह कार्य उत्तर प्रदेश में जारी है इस मौके पर अमेठी के जिला अध्यक्ष माननीय श्री प्रदीप सिंघल जी उपस्थित थे और उन्हीं की अगुवाई में यह राशन किट और बच्चों को बिस्किट और दूध वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी नरसिंह बहादुर सिंह,जिला प्रवक्ता अनिल सिंह,सर्वेश सिंह,आई पी माली जी,आशिफ छोटू,अनुज त्रिपाठी, शुभम सिंह उपस्थित रहे ।बन्दोईया निवासी पंकज मिश्रा जी और अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रबुद्ध जन मौजूद थे। अमेठी विधानसभा की जनता दोनों हाथ उठाकर नगमाका प्रियंका गांधी जी का राहुल गांधी जी का सोनिया गांधी जी का आभार व्यक्त किया और उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देती हुई जनता ने एक स्वर से बोला कि हम गांधी परिवार के और नगमा जी के और प्रदीप सिंघल जी के महिला सुरक्षा बाल विकास अधिकरण की टीम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदैव गाँधी प्रिव ने ऐसे ही सेवा भाव पूरक मदद करते हैं।